तस्वीरों में देखिए असल जिंदगी में कितनी ग्लैमरस लाइफ जीती हैं टीवी की संस्कारी बहुएं
भारत देश में टीवी सीरियल का बहुत बड़ा जाल है यहा छोटा हो या बड़ा हर कोई टीवी देखना पसंद करता है इस बात में कोई संदेह नहीं है टीवी सीरियल पूरी तरह से फैमली ड्रामा से भरे होते हैं. क्या आपने कभी टीवी शो मे संस्कारी बहुओं का किरदार निभाने वाली कलाकार को हॉट और सेक्सी अवतार में देखा है? आज हम आप को उन कलाकारों के बारे में बताने जा रहे है जो टीवी में तो संस्कारी बहुओं का किरदार निभाती और वह अपने निजी जिंदगी कुछ अलग ही हॉट और सेक्सी होती है जो शायद ही इस से पहले आपने देखा हो. जिन तस्वीरों ये अदाकारे हॉट और सेक्सी दिखाई दे रही हैं जानते है वो कौनसी है
मौनी रॉय
मौनी रॉय को छोटे पर्दे पर 10 साल हो चुके हैं। मौनी ने छोटे पर्दे की शुरुआत टीवी सीरियल “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” से की थी. कुछ ही समय पहले मौनी का टीवी सीरियल “नागिन” बहुत ज्यादा हिट हुआ. लोगों ने इस सीरियल को खूब प्यार दिया और इस सीरियल ने कुछ ही टाइम में अच्छी TRP हासिल कर ली. मौनी रॉय सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों के कारण काफी चर्चा में रहती हैं.

सोनारिका भदौरिया
सोनारिका कुछ दिन पहले मीडिया में काफी ज्यादा छाई रहीं. सोनारिका ने कुछ समय पहले देवी पार्वती का रोल अदा किया था. कुछ दिनों पहले सोनारिका का बिकिनी फोटो देखकर लोग आग बबूला हो गए थे.

जेनिफर विंगेट
जेनिफर अपने तलाक को लेकर सुर्ख़ियों में रहीं. जेनिफर करन सिंह ग्रोवर की दूसरी पत्नी थी. कुछ समय पहले करन सिंह ग्रोवर बिपाशा के साथ शादी के बन्धन में बंध गए. सीरियल “दिल मिल गए” में जेनिफर ने अपनी एक्टिंग से अपने फैंस के दिलों में जगह बना ली. इसके बाद जेनिफर नें सीरियल “सरस्वतीचन्द्र” में काम किया. इनकी खूबसूरती और बोल्ड अवतार के लाखों लोग दीवानें हैं.
कृतिका कामरा
कृतिका कामरा ने काफी सीरियल और शार्ट फिल्मों में काम किया है. कृतिका नें आखिरी बार सीरियल “रिपोर्टर” में काम किया है. “रिपोर्टर” शो में कृतिका नें एक रिपोर्टर का रोल अदा किया है. इस अदाकारा ने बॉलीवुड में भी कदम रख दिया है.


निया शर्मा
“एक हजारों में मेरी बहना है” सीरियल में “मानवी” का किरदार निभा रही निया शर्मा ने अपनी बिकिनी वाली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की.
अनीता हसनंदानी
ये है मोहब्बतें” सीरियल में “शगुन” का किरदार निभा रही अनीता अपनी निजी जिंदगी में काफी खूबसूरत नजर आतीं हैं.


कविता कौशिक
सब टीवी के शो “FIR” और “डॉक्टर भानुमति ऑन ड्यूटी” में काम कर चुकी कविता कौशिक भी बिकिनी में काफी सेक्सी नजर आ रहीं हैं.
ये वो कलाकार है जो असल में कुछ और टीवी में कुछ और नजर आती है
No comments:
Post a Comment