‘छोटी बहु’ के इस नए अवतार को देख, उड़ जायेंगे आपके भी होश…
छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री जिन्होंने ‘छोटी
बहू’ में अपने सिंपल और सादगी से लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है.
छोटी बहु की इस मशहूर अभिनेत्री का नाम रुबीना दिलेक जो की आज 27 साल की हो गई है.
रुबीना का जन्म 26 अगस्त 1989 को शिमला में हुआ था. रुबीना हमेशा से ही पर्दे पर
सिंपल किरदार में ही नज़र आई है. लेकिन अगर आप असल जिंदगी की बात करे तो रुबीना
काफ़ी हॉट है, यहाँ तक की रुबीना ने अपनी कुछ हॉट तस्वीरें भी शेयर की है.

रुबीना दिलेक ईस्टर्न आई
द्वारा टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी हैं. इस
बीच रुबीना ने अपनी काफ़ी सारी बोल्ड तस्वीरें शेयर की है. जिसकी वजह से सुर्ख़ियों
में भी रही है. रुबीना के को-स्टार अभिनाश सचदेव के साथ भी रिलेशनशिप में रहने की
वजह से चर्चा में आ चुकी है. फिलहाल अभी रुबीना अभिनव शुक्ला के साथ रिलेशनशिप में
नज़र आ रही है.
इस जन्मदिन मौके पर रुबीना की कुछ हॉट तस्वीरें:
No comments:
Post a Comment