Sunday, August 27, 2017

हरियाणा की ये लड़की साल में कमाती है 90 लाख रुपए, कमाई का तरीका जानकर उड़े सबके होश

हरियाणा की ये लड़की साल में कमाती है 90 लाख रुपए, कमाई का तरीका जानकर उड़े सबके होश 

 हरियाणा की ये लड़की साल में कमाती है 90 लाख रुपए, कमाई का तरीका जानकर उड़े सबके होश 
अमेजन कंपनी में सॉफ्टेवेयर डेवलपर के तौर पर काम करने वाली एक लड़की ने बिना किसी ट्रेनिंग के ही ब्यूटी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और टॉप फाइव में जगह बनाने में कामयाब हो गई। बेंगलुरू में सॉफ्टवेयर डेवलपर पलक सुकांत ने दिल्ली में हुई एक चैंपियनशिप में ब्यूटी विद ब्रेन का टाइटल जीता है। घर लौटी पलक का कहना है कि बिना किसी ट्रेनिंग के ही उन्होंने इस चैपियनशिप में हिस्सा लिया और टॉप फाइव में जगह बनाई। इससे पहले उन्होंने कभी ब्यूटी चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लिया। बता दें कि कि पलक अमेजन कंपनी में सॉफ्टेवेयर डेवलपर है जिसकी सैलरी 90 लाख रुपए सालाना है। पलक सुकांत कहती हैं कि 3 महीने पहले अचानक आइडिया आया कि क्यों ना जॉब के साथ-साथ किसी चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करूं। 12 मार्च को बर्थडे था और उसी दिन बेंगलुरु में एक ब्यूटी कॉम्पिटीशन में वे मिस साउथ चुनी गईं। लेकिन तब उन्होंने इस कॉम्पटीशन में आगे हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि उनकी पहली पसंद इंजीनियरिंग है। फिर उन्होंने ब्यूटी विद ब्रेन का टाइटल की तैयारी की ओर 3 महीने में यह खिताब जीत लिया। अब वे दूसरी ब्यूटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। पलक की मां ईशा अरनेचा, पिहोवा के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं, जबकि पिता पंकज सिन्हा एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट में थे और पांच साल पहले उनका स्वर्गवास हो गया था। मां ईशा कहती हैं कि पलक शुरू से मेधावी हैं। उसने ने बीट्स पिलानी से बीई कम्प्यूटर साइंस से टॉप किया था। इसके बाद सॉफ्टवेयर डेवलपर लेवल 2 में सेलेक्शन हो गया। छह साल तक उसने कथक भी सीखा है।वे एक चैनल पर डांस प्रतियोगिता में जज भी बन चुकी हैं। छोटा भाई सिद्धार्थ दिल्ली में बीकॉम कर रहा है। जबकि बहन पूर्णिमा इंडिया गॉट टेलेंट सारेगामा लिटिल चैंप्स में हिस्सा ले चुकी हैं। पलक का कहना है कि उन्हें गर्व है कि वह हरियाणा की बेटी है।

No comments:

Post a Comment