अज़ाब हसीनाओं के गज़ब टैटू: आप भी हो जाओगे मस्त
बॉलीवुड: अक्सर आपके चहिते सेलेब्रेटी अपने जुदा-जुदा रंग में नज़र आते रहते है। बात चाहे उनके डिफरेंट ड्रेसिंग सेंस की हो या फिर उनकी अलग लाइफ स्टाइल की ,ये अपने अलग अवतार में ही नज़र आते हैं। मगर जब बात हो बॉलीवुड की इन हसीन अदाकाराओं के फैशन ट्रेंड की तो फिर कहना ही क्या। ये नित नए रंग रुट में नज़र आती हैं और सभी की चर्चा का विषय बनी रहती है। आज हम इन्ही हसीनाओ के टेटू ट्रेंड के बारे में बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
प्रियंका चोपड़ा
image source- Buzzfeed
प्रियंका ने अपने दाये हाथ पर टैटू गुदवाया है और यह टैटू उनके पापा को समर्पित है। इस टैटू में उन्होंने अंग्रेजी में लिखा है Daddy's lil girl जिसका मतलब है 'अपने पापा की छोटी सी गुड़िया'।
2 कंगना रणौत
ये हमेशा ही अपने अजीबोगरीब रोल के लिए जाना जाता है। इनके टैटू की खास बात ये है कि इन्होंने अपनी गर्दन पर पंख वाली तलवार का टैटू गुदवाया है। साथ ही इनके पैर पर् भी टैटू है।
Image source- bollytrendz.com
3. सुष्मिता सेन
इन्होंने अपने बाएं हाथ पर लेटिन भाषा मे टैटू गुदवाया है जिसमे लिखा है 'या तो मुझे कोई रास्ता मिल जाएगा या फिर में उसे ढूँढ़ लुंगी'।
3. ईशा देओल
इनका टैटू भी इनकी तरह ही निराला है इन्होंने अपनी पीठ पर कंधे के पास गायत्री मंत्र गुदवाया हुआ है।
4. आलिया भट्ट
अपने नटखट और चुलबुले अंदाज़ से कम उम्र में अपनी पहचान बनाने वाली इस हीरोइन का टैटू भी इनकी तरह एक दम अलग है।
No comments:
Post a Comment